प्रवासी की गुंडागर्दी से ग्रामीण आन्दोलन को मजबूर
चमोली: जोशीमठ विकास खंड के उर्गम की ग्राम प्रधान मिंकल को धमकी देने का मामले में आज स्थानीय महिलाओ और ग्रामीणों के द्वारा पटवारी जब गांव में पहुँचा तो उन्होंने बयान अकेले कमरे में लेने की बात पर ग्रामीण भड़क उठे और मौके पर घेराव कर शासन प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, गुस्साए ग्रामीणों ने 2 घंटे तक हेलंग उर्गम मोटर मार्ग को गांव के समीप सड़क में बैठकर जाम कर दिया।ग्रामप्रधान मिंकल देवी का कहना है दिल्ली निवासी राहुल जिसने उर्गम मे लीज पर जमीन ली है उंसके द्वारा उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है यदि मुझे नागरिकता नही दी गयी तो गुंडे लाकर मरवा दूगा गांव के सार्वजनिक रास्ते बंद किया जा रहा साथ ही गदेरे में निर्माण कार्य भी किया जा रहा है उक्त मामले में पूर्व प्रधान द्वारा जिला अधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया गया था, इसको लेकर पटवारी गांव में आया था, और बन्द कैमरे में बयान लेने की बात कर रहे है, उन्होंने कहा जब तक उन्हें न्याय नही मिला उनका आंदोलन जारी रहेगा।
तहसीलदार जोशीमठ चंद्रशेखर वसिष्ट का कहना है कि इस मामले पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज हो गया है,जिसमे आज गांव में बयान लिए जा रहे है अब माहौल शांत है