चारधाम के लिए छड़ी यात्रा रवाना
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने पौराणिक छड़ी यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ जूना अखाड़ा के साधु संतों के साथ ही शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी छड़ी की पूजा अर्चना की और पवित्र छड़ी यात्रा को रवाना किया। हरिद्वार से रवाना हुई ये छड़ी यात्रा उत्तराखंड के चारधाम सहित तमाम मठ मंदिरों का भ्रमण कर 12 अक्टूबर को पुनः हरिद्वार लौटेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देना है जिससे यहाँ रोजगार को बढ़ावा मिल और पलायन पर रोक लगे। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि किन्ही कारणों से बंद हुई इस प्राचीन पौराणिक छड़ी यात्रा को दोबारा शुरू हुए ये दूसरा साल है, पौराणिक छड़ी यात्रा के माध्यम से सभी को जुड़ने का अवसर मिलता है। ये धार्मिक यात्रा नहीं आस्था है जो विस्वास और समाज को जोड़ने का काम करती है।