आईएएस अफसर मंगेश घिण्डियाल को पीएमओ में मिली जिम्मेदारी
टिहरी: टिहरी जनपद के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में नए अनुसचिव पद पर नियुक्ति मिली है। 12 सितंबर को उत्तराखंड के मुख्य सचिव को कर्मियों और प्रशिक्षण विभाग द्वारा इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है जिसमे उन्हें रिलीव करने को कहा है। घिल्डियाल को नई जिम्मेदारी तीन हफ्ते में संभालनी होगी।
रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के डीएम रह चुके घिल्डियाल उत्तराखंड में लोकप्रिय जिलाधिकारी के रूप में पहचान रखते हैं। रुद्रप्रयाग जिले का डीएम रहते हुए वे केदारनाथ के पुनर्निमाण और चार धाम रोड के निर्माण से जुड़ी काम को देख रहे थे। उनके शानदार काम को देखते हुए उन्हें पीएमओ में नई जिम्मेदारी दी जा रही है।
यह उत्तराखंड के गर्व की बात है। उनके केंद्र में जाने से उत्तराखंड के विकास को भी नई गति मिलेगी। उनकी इस कामयाबी के लिए पूरे प्रदेश की जनता उन्हें बधाई दे रही है। बता दें कि डीएम मंगेश हाल ही में टिहरी जिले के डीएम बने हैं, जिले के लोग मंगेश घिल्डियाल के डीएम बनने से काफी खुश थे, लेकिन अब केंद्र में जिम्मेदारी मिलने पर जिले के लोगों में एक तरफ ख़ुशी है तो दूसरी तरफ एक लोकप्रिय डीएम के जाने का दुःख भी है।
उधर डीएम मंगेश ने केंद्र में दायित्व मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में काम के लिए चुना गया है। मैं टिहरी में कई योजनाओं को लेकर काम कर रहा था, लेकिन अब मुझे पीएमओ कार्यालय से नई जिम्मेदारी मिली है। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।