बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए भक्तों का लगा तांता।




बद्रीनाथ:– भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा जहां दीपोत्सव को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है, पूरा बद्रीनाथ मंदिर गेंदे चम्पा चमेली के पुष्पों से सुसज्जित है।

मंदिर के सिंह द्वार को भव्य रूप से सजाया गया है, बदरी पुरी में दिन रात श्री हरि नारायण प्रभु के जयकारे गूंजते सुनाई दे रहे हैं,श्रद्धालु शनिवार देर सांय की भगवान श्री बदरी विशाल जी की शयन आरती के बाद भी मध्य रात्रि तक मंदिर परिसर के बाहर मंदिर की अलौकिक छवि को निहारता नजर आया, पूरी बदरी पुरी में मध्य रात्रि तक श्रद्धालुओं और साधु संतों द्वारा देव झांकियों के आगे भजन कीर्तन के साथ जय बदरी विशाल के जयकारे गूंजते रहे, कार्तिक स्नान के लिए अब धाम में स्थानीय श्रद्धालुओं की भी आमद बढ़ने लगी है,