क्रिकेट मैदान को लेकर यूकेडी ने की बैठक।
कोटद्वार:–कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सत्तीचौड़ स्थित महादेव क्रिकेट ग्राउंड को लेकर आज उत्तराखंड क्रांति दल ने शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया और बैठक में निर्णय लिया है कि
कोटद्वार भूमि पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा है। जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल माफियाओं की मनसा पूर्ण नहीं होने देगा। उत्तराखंड क्रांति दल ने बताया कि महादेव क्रिकेट ग्राउंड की लगभग 20 बीघा भूमि सरकारी है और उस पर राजकीय क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण होना चाहिए।
उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा है कि क्रिकेट ग्राउंड पर कण्व नगरी कोटद्वार के छात्रों और युवाओं का क्रिकेट खेलने का हक है और यह सुविधा उन्हें दी जानी चाहिए।अभी तक सरकार के पास एक भी क्रिकेट ग्राउंड नहीं है ,इसलिए महादेव क्रिकेट ग्राउंड को सरकारअधिकृत करे।
उत्तराखंड क्रांति दल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कुछ भू माफिया महादेव क्रिकेट ग्राउंड पर कब्जा करने के लिए हाई कोर्ट में दावा पेश कर रहे हैं ,ऐसे लोगों का सरकार और जिला प्रशासन चिन्हींकरण करें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय।
महादेव क्रिकेट ग्राउंड जिलाधिकारी या उनके प्रतिनिधि ,उपजिला अधिकारी की देखरेख में तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी के संचालन में विकसित किया जाए। क्रिकेट ग्राउंड के विकास के लिए एक समिति गठित की जाय जिसमें महानगर कोटद्वार के निवासी रणजी (बीसीसीआई ),नॉर्थ जोन (विश्वविद्यालय), नेशनल( स्कूल क्रिकेट ) स्तरीय वरिष्ठ खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाए ।
उत्तराखंड क्रांति दल महादेव क्रिकेट ग्राउंड की 1 इंच भूमि माफियाओं के् हवाले की जाती है तो यह माना जाएगा या सिद्ध होगा कि स्वयं सरकार मंत्री सांसद विधायक और अधिकारी ,माफिया को संरक्षण कर रहे हैं।
यदि यह क्रिकेट क्रिकेट ग्राउंड पर सरकार क्रिकेट आरंभ नहीं करेगी तो उत्तराखंड क्रांति दल जनान्दोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक में केंद्रीय संरक्षक डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण ,कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, बौद्धिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी,संगठन मंत्री हरीश द्विवेदी, मंत्री सत्यपाल सिंह नेगी, महानगर महामंत्री भारत मोहन काला, संगठन मंत्री राकेश भट्ट उमेद सिंह भंडारी आदि सम्मिलित थे।