पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट कल 4 सितम्बर से खुलेंगे
जोशीमठ: बदरीनाथ के समीप समुद्रतल से 15525 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिखो के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 4 सितंबर यानी कल आम श्रधालुओ के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन व गुरुद्वारा प्रबंधन ने कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जो बोले सोनिहाल के नारो के साथ आज पंच प्यारों की अगुवाई में 50 श्रद्धालुओं का जत्था गोविंदघाट गुरुद्वारे से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ। सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर यह जत्था रवाना हुआ
श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की प्रक्रिया विधिवत शुरू हो गई है।
आज पंच प्यारों की अगुवाई में इस साल की यात्रा का पहला जत्था गोविंदघाट गुरुद्वारे से गोविंदधाम के लिए रवाना हुआ। आज शाम यह जत्था घांघरिया पहुंचेगा। फिर कल सुबह घांघरिया से हेमकुंड साहिब जाएगा।
बताया जा रहा है कि अब तक करीब 150 सिख तीर्थयात्रियों के हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घांघरिया पहुंचने के समाचार हैं। शुक्रवार 4सितंबर को सुबह करीब 10 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए जाएंगे। यात्रियों की आमद के साथ ही भ्यूंडार घाटी और हेमकुंड साहिब का आस्था पथ ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों से गूंज उठा।