बीकानेर मिष्ठान भंडार की दुर्गापुरी में खुली ब्रांच।
कोटद्वार:– मिठाइयों के लिए कोटद्वार वासियो की पहली पसंद बनती जा रही बीकानेर मिष्ठान भंडार। बीकानेर मिष्ठान भंडार की पहली दुकान तड़ियाल चोक में तीन साल पहले खुली थी।
बीकानेर मिष्ठान भंडार की शुद्धता और गुणवत्ता ने लोगो के दिलो में जगह बना ली और लगातार मिष्ठान भंडार की डिमांड बढ़ने लगी जिसमे बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक बिजेश सिंह राजपुरोहित ने लोगो की बढ़ती डिमांड को देखते हुए शुद्धता को हर घर तक पहुंचाने के लिए बीकानेर मिष्ठान भंडार की दूसरी ब्रांच झंडाचोक स्थित बद्रीनाथ मार्ग पर खोल दी।
लोगो के विश्वास और शुद्धता में यह दुकान भी खरी उतरी। फिर बीकानेर मिष्ठान भंडार ने भाबर वासियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी तीसरी ब्रांच का शुभारंभ आज दुर्गापुरी में किया। दुर्गापुरी में बीकानेर मिष्ठान भंडार की दुकान खुलने के बाद लोगो में खुशी देखी जा रही है।
दुकान का शुभारंभ करने के लिए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने किया। इस दौरान पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा की राजस्थान जोधपुर के राजपुरोहित समाज का गाय के प्रति निष्ठा है और गाय के शुद्ध दूध से ही मिष्ठान बनाते है। बीकानेर मिष्ठान भंडार की सभी जगह दुकानें राजपुरोहित समाज की है।
इसीलिए बीकानेर मिष्ठान भंडार का हमेशा लक्ष्य रहा है की गाय के दूध की मिठाइयों को हर घर तक पहुंचाया जाए इसीलिए शुद्धता और विश्वास से इनके प्रतिष्ठान लगातार तरक्की करते जाते है।
बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक बिजेश सिंह राजपुरोहित कहते है की उनके यहां हमेशा गाय के शुद्ध दूध से मिठाईयां बनाई जाती है और हमारा उद्देश्य है की राजस्थान का शुद्ध स्वाद जनता तक पहुंचाया जाए। जिसमे राजस्थानी घेंवर और देशी घी में बनी हुई जलेबी लोगो को बीकानेर मिष्ठान भंडार की ओर आकर्षित करती है।