भू–कानून और मूलनिवास को लेकर यूकेडी ने किया प्रदर्शन।
कोटद्वार:–उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आज मूल निवास 1950एवं सशक्त भू–कानून के मामले को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और दो सूत्रीय मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। उत्तराखंड क्रांति दल के पौड़ी प्रभारी महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की संपत्तियों पर किस तरह से बाहरी मूल का अतिक्रमण हो रहा है उसको मद्देनजर रखते हुए उत्तराखंड में सशक्त भू–कानून लागू किया जाना चाहिए और साथ ही उत्तराखंड का प्रत्येक नागरिक को की यहां का मूल निवासी है उसको मूल निवास 1950 लागू किया जाए।
उत्तराखंड की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी को अविलंब मांगो को प्रदेश में लागू कर देना चाहिए। अगर जल्दी ही उत्तराखंड क्रांति दल के मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही नही होती है तो उत्तराखंड क्रांति दल जनता को साथ लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन करने वालो में जिला प्रभारी महेंद्र सिंह रावत, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार बर्थवाल, महानगर अध्यक्ष गुलाब सिंह रावत, भगवती प्रसाद कंडवाल, हयात सिंह गुसाई, हरीश द्विवेदी, मनमोहन सिंह, श्रीमती दुर्गा काला, पुष्कर सिंह रावत, रेवत सिंह, विनय भट्ट, मदन सिंह बिष्ट, मनोहर सिंह नेगी, राजकुमार, महेश्वरी, देहरादून से आये मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी,लुशुन टोडरिया ,प्रमोद काला अनिल डोभाल आदि समलित थे।