बुलंद हौसलों के साथ खनन माफिया दे रहे अवैध खनन को अंजाम,चांदी की चमक के आगे तहसील प्रशासन हो रहा नाकाम।
कोटद्वार:–कोटद्वार में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन जोरो से चल रहा है जिसे रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। खोह नदी में हुए खनन के कारण बीती बरसात में 45 परिवारों के आशियाने खोह नदी में समा गए थे लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन अवैध पर संज्ञान नहीं ले रहा है मीडिया के द्वारा जब अवैध खनन पर कार्यवाही के मामले में उपजिलाधिकारी से जानने की कोशिस की जाती है तो वह अवैध खनन पर चुप्पी साध देते है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की खनन माफियों को तहसील प्रशासन ने मौन स्वीकृति प्रदान की हुईं है।
ग्राउंड जीरो पर जब समाचार 27की टीम पहुंची तो देखा गया की कुष्ठ आश्रम के पीछे खोह नदी में खनन माफिया बुलंद हौसलों के साथ घोड़े खच्चरों के माध्यम से अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। जिस तरह से खोह नदी में कई मीटर गहरे खड्डे हो रखे है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है खनन माफियों की चांदी की खनक के आगे प्रशासन बोना साबित हो रहा है।
वहीं अब स्थानीय लोगो को प्रशासन के ऊपर भरोसा नहीं रह गया है जिससे वह सरकार से अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए टास्क फोर्स गठन की मांग कर रही है।