डाक्टर अंजली जुयाल ने बढ़ाया दुगड्डा ब्लॉक के झवाणा गांव का मान।
कोटद्वार:–महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान का 17वा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डा आरसी अग्रवाल एवम विश्वविद्यालय कुलपति डा अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा उत्तराखंड मूल की डाo अंजली जुयाल को पारिवारिक संसाधन के प्रबंधन में विद्यावचास्पति (पी.एच.डी) की डिग्री प्रदान की गई।
डा अंजली जुयाल ने उत्तराखंड पौड़ी जिले के ग्राम झवाणा की महिलाओं की शारीरिक एवम मनोसामाजिक स्वास्थ्य स्थिति के एर्गोनोमिक मूल्यांकन पर उत्कृष्ट शोध कार्य किया जिसके अंतर्गत उन्हें माननीय कुलपति द्वारा नवाचार एवम शोध में उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया जा चुका है।
इससे पूर्व डा अंजली जुयाल को वर्ष 2020 में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु माननीय कुलपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय योग्यता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। डा जुयाल मूल रूप से ग्राम दुगड्डा ब्लॉक के झवाणा गांव की रहने वाली है और वर्तमान में महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के पद पर सेवाएं दे रही है।