नीलकंठ महादेव के कल से कर सकेंगे श्रद्धालु दर्शन
ऋषिकेश: लॉक डाउन के बाद से बंद हुए नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट लंबी अवधि के बाद कल यानी 1 सितंबर को श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे हैं। मंदिर समिति ने बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया है।
सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर के परिसर में मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों और व्यापारियों के बीच बैठक हुई। विचार विमर्श में दोनों पक्षों ने कहा कि अनलॉक 4 शुरू होने जा रहा है। सरकार हर क्षेत्र में छूट दे रही है। मंदिर खोलने के लिए भी सरकार काफी समय पहले छूट दे चुकी है। मगर संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अभी तक मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोले थे। मगर श्रद्धालु लगातार मंदिर के कपाट खोलने की गुजारिश मंदिर समिति से कर रहे हैं। आपसी विचार विमर्श के बाद मंदिर समिति ने निर्णय लिया कि श्रद्धालुओं के दर्शनों को मंदिर के कपाट 1 सितंबर से खोल दिए जाएंगे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है। बताया मंदिर में प्रवेश करने से पहले सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइज की पूरी व्यवस्था मंदिर की ओर से कर ली गई है। वहीं श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी।