बाघिन की चहल कदमी से दहसत
रामनगर: रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के टेड़ा गांव में आबादी के बीचों बीच रोड पर घूम रही बाघिन से ग्रामीण दहशत में है । गांव के पास ही एक गांय को अपना निवाला बनाया है, गांव के पास लगातार बाघिन के देखे जाने से ग्रामीण दहसत में है । https://youtu.be/9Xh2ThbChUUअब बाघिन सड़को पे घूमने लगी है । आपको बता दे कि टेड़ा गॉंव के पास जहाँ कार से अपने घर जा रहे लोगो को बाघिन के दर्शन हो गए। आप को बता दे कि इस पूरे इलाके में बाघिन का आतंक बना हुआ है।इसी बाघिन द्वारा आबादी के पास ही एक गाय को अपना निवाला बना है। इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि इस बाघिन को कुछ लोगों द्वारा आबादी के पास रोड पर चलते हुए देखा गया था। जिसकी वीडियो भी बनाई गई थी और यह बाघिन है। जो लगातार आबादी के पास घूम रही है, वही बाघिन द्वारा एक गाय को अपना निवाला भी बना है। उसके बाद से ही हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है। बाघिन की मूवमेंट पर नजर रख रही है, जिसे कोई हादसा ना हो साथ ही कैमरे ट्रैप भी लगाए जा रहे हैं।