वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने लालढांग रेंज में अवैध खनन में संलिप्त ट्रेक्टर ट्राली को किया सीज।
कोटद्वार:– वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही कर रहे है। जिसमे आज सुबह चार बजे लालढांग रेंज के तेली स्रोत में अवैध खनन किया जा रहा था जिसमे खननकारी वन कर्मियों देखकर ट्रेक्टर ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वन कर्मियों के द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को चिलरखाल चौकी में लाकर सीज कर दिया गया है।
कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी और उपप्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी है। जिसमे आज मंगलवार सुबह चार बजे लालढांग रेंज के तेली स्रोत में अवैध खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही वे वन कर्मियों के साथ नदी में गए। वहां पर लोग अवैध खनन में लगे हुए दिखाई दिए। वन कर्मियों को नजदीक आता देख खनन में लगे खननकारी भाग गए मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई जिसे चिलरखाल चौकी में लाकर सीज कर दिया गया है।