बारिश के कहर से बेघर हो रहे है लोग।
कोटद्वार:- खोह नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गाड़ीघाट व झूला बस्ती में कल देर रातभीषण तबाही मचाई जिसमे 8 मकान रात नदी में समा गए,मकान बहने के आंकड़ों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।
खोह नदी रोद्र रूप दिखाते हुए आबादी की ओर कटाव कर रही है जिससे आवासीय मकान नदी की चपेट में आ रहे है। प्रभावित लोगो का कहना है कि रात 12 बजे के लगभग नदी का जल स्तर बहुत जायदा बड़ गया था जिससे हमारे मकान नदी की चपेट में आ गए किसी तरह हम जान बचाकर भागे है।
अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई देखने भी नहीं आया है सड़क पर खड़े होकर पूरी रात हमने बिताई।लगातार हो रही बारिश से जगह जगह इस तरह के हालात बन चुके हैं। घरों से बेघर हुए लोग अब शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है।