दैनिक श्रमिको ने की वन विभाग से 16माह का रुका हुआ वेतन देने की मांग।
कोटद्वार:–लैंसडोन वन प्रभाग में कई वर्षो से कार्य कर रहे दैनिक श्रमिको का 18 महीने का वेतन रोक कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिसमे आज बाहर निकाले गए दैनिक श्रमिको ने प्रभागीय कार्यालय में पंहुच कर डीएफओ को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र वेतन देने की मांग की।
इस दौरान दैनिक श्रमिको ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम दो दशक से भी अधिक समय से वन विभाग में काम करते हुए आ रहे है। लेकिन अब हमे वन विभाग अपना दैनिक श्रमिक मानने से मना कर रहा है। हमने अपनी जान की प्रवाह किए बगेर वन विभाग में सेवाएं दी और अब हम उम्र के उस पड़ाव में पंहुच चुके है की अब कहीं और नौकरी नहीं कर सकते। अगर वन विभाग शीघ्र हमे रुका हुआ वेतन नहीं देता है तो हमे उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
वहीं डीएफओ नवीन चंद पंत बताया की पूरे डिविजन में 80 दैनिक श्रमिक है जिनको भुगतान नहीं हो पाया जिस संदर्भ में आज श्रमिक आए थे अपनी पेमेंट के लिए,इसके लिए धनराशि की मांग की है धनराशि मिलते श्रमिको का भुगतान किया जाएगा।
दैनिक श्रमिको में लाल सिंह,चंदन नेगी,यतेंद्र रावत,संदीप भट्ट,रजनी,रजनी बुडाकोटी,नरेंद्र,हरिकेश,नरेंद्र सिंह रावत मौजूद थे।