बह कर सुखरो नदी में आई कार।
कोटद्वार:–तेज बारिस से नदी नाले उफान पर आ गए है। जिसमे सत्तीचौड़ के निकट ग्वालगढ़ स्रोत का अचानक जल स्तर बढ़ने से दो कार चपेट में आ गई और एक कार बह कर सुखरो नदी में चली गई जबकि वहीं दूसरी कार पत्थर पर फंस गई। पुलिस और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू कर कार में सवार सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और ट्रेक्टर मदद से बही कार को भी नदी से बाहर निकाल दिया गया है।
वहीं मालन नदी के उफान को देखते हुए मालन नदी पर बने ह्यूम पाइप के मार्ग पर नदी का पानी कम होने तक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। इस समय मालन,सुखरों और खोह नदी समेत अन्य स्रोत भी उफान पर है।