कहावतों को हकीकत में बदल रहा वन विभाग का यह अधिकारी
कोटद्वार:-वन विभाग में एक बहुत पुरानी कहावत है की अवैध खनन करोगे तो वाहन में घास जमवा देंगे। यह कहावत लैंसडोन डिविजन के कोटद्वार रेंज में रेंजर अजय ध्यानी ने सच साबित करके दिखाया।
रेंजर अजय ध्यानी ने अवैध खनन पर कड़ा रुख अपनाते हुए महज 11महीनो में अवैध खनन में संलिप्त लगभग 150 ट्रैक्टरों पर कार्यवाही कर चुके है। जिनमे से रेंज कार्यालय में खड़े सीज ट्रैक्टरों में घास व पेड़ पौधे तक उग आए हैं। यह कहावत अजय ध्यानी के रहते ही मुमकिन हो पाई है।
इससे पहले न जाने कितने रेंजर आए लेकिन इस कहावत से कोसों दूर रहे हालांकि इस कोटद्वार रेंज को अधिकतर रेंजरो ने सोना उगलने वाली रेंज बना दिया था और अकसर चर्चाओं में रहते थे जिस कारण कई बार रेंजर और वन कर्मियों पर खनन माफियों ने हमले तक किए। डीएफओ दिनकर तिवारी और रेंजर अजय ने खनन माफियों के होंसलो को नस्त नाबूत करते हुए सलाखों के पीछे भेजने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिसका एक जीता जागता उदाहरण है की अब रेंज कार्यलय में खड़े ट्रैक्टरों में घास उग आई है।
रेंजर अजय ध्यानी कतई भी अवैध खनन बर्दास्त नही करते है और साथ ही अवैध खनन में संलिप्त वन कर्मियों पर भी कार्यवाही करने में नही कतराते है और उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कई वन कर्मियों को सस्पेंड भी करवा चुके है। अपने कार्य के प्रति अजय ध्यानी हमेशा सजग रहते है जिस कारण विभाग ने अजय ध्यानी को लालढांग रेंज का अतिरिक्त चार्ज भी दिया हुआ है,अजय ध्यानी दोनो रेंजो का बखूबी कार्यभार संभाल रहे है और लालढांग रेंज को भी खनन माफियों से मुक्त करा चुके है।