कोविड19 सेंटर के मेडिकल स्टाफ ने दी हड़ताल की चेतावनी
ऋषिकेश: स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कोविड-19 के लिए बनाए गए सेंटर में तैनात मेडिकल स्टाफ को पिछले 4 महीने से तनख्वाह नहीं दी जा रही है। इससे नाराज मेडिकल स्टाफ ने 30 अगस्त तक तनख्वाह नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी दे दी है। मेडिकल स्टाफ की चेतावनी के बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मगर इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी स्पष्ट रूप से जवाब देने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। बता दें कि कोविड-19 के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर मेडिकल स्टाफ कोविड-19 की देखभाल और सेवा करने में लगे हैं। बावजूद इसके मेडिकल स्टाफ को तनख्वाह नहीं देकर उनकी हिम्मत को तोड़ा जा रहा है। वही यम्केश्वर की विधायक रितु खंडूरी ने दावा किया है कि मेडिकल स्टाफ की समस्याओं का मामला अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। जल्द ही मेडिकल स्टाफ की तनख्वाह मिल जाएगी।
मेडिकल स्टाफ अंकित सेमवाल,फार्मासिस्ट संदीप सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।