युवक की मौत से अक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर सड़क की जाम।
कोटद्वार :- कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शीतलपुर नयी बस्ती के गजेन्द्र पुत्र मोहन सिंह उम्र 36 की मौत के बाद परिजनों व गांव वालों ने हत्या आरोपियों की पकड़ के लिए कोटद्वार चिल्लारखाल मोटर मार्ग पर हल्दूखाता/ सर्वोदय चौक पर जाम लगा दिया । मृतक गजेन्द्र के परिजनों ने बताया की 20 अक्टूबर को कुछ हमलावर लोगों ने कलालाघाटी चौकी के समीप शराब ठेके पर गजेंद्र के साथ मारपीट की उसके बाद हमलावरों ने गांव के नजदीक दुबारा जानलेवा हमला किया जिसमें गजेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल को 108 की मदद से तत्काल कोटद्वार बेस अस्पताल भर्ती कराया गया। कोटद्वार बेस अस्पताल ने गजेन्द्र की गम्भीर हालात को देखते हुए देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसमे आज सुबह गजेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने कलालाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी प्रधुमधं नेगी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आरोपियों को बचाने की कोशिश के आरोप में आज हल्दूखाता/ सर्वोदय चौक में सड़क जाम कर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज कर न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है साथ ही पूरी कलालघाटी पुलिस चौकी को सस्पेंड करने की मांग की।
वहीं इस पूरे मामले में सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोली ने बताया की अगर इस पूरे प्रकरण में कलालघाटी पुलिस चौकी के द्वारा भी कुछ लापरवाही बरती गई है। जिसके संदर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। साथ ही अब हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबीस दी जा रही है।