छोटे वाहनों के लिए आज से खुला सुखरो नदी का पुल।
कोटद्वार :- डेढ़ माह बाद सुखरो नदी पर स्थित पुल आज से छोटे वाहनों के लिए खुल गया है। कोटद्वार भाबर की लाइफ लाइन के रूप में देखे जाने वाला यह पुल बीते दो सितम्बर सुखरो नदी के उफान में आने से पुल का पांच नंबर पिलर धंस गया था जिसके बाद तुरंत लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने पुल वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी।डेढ़ माह तक चले मरम्मत कार्य के बाद आज से छोटे वाहनों की आवाजाही सुरु हो गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजाराम अण्थवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के कोटद्वार से विधायक रहते हुए कोटद्वार में रिवर चैनालाइज के नाम पर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दिया गया था और प्रशासन मूक दर्शक बन अवैध खनन के कार्य में अपनी मौन सहभागिता निभा रहा था। इसी अवैध खनन की भेंट यह पुल चढ़ा।