जंगली जानवर का मांस बरामद,रेंजर अजय ध्यानी ने किया मुकदमा दर्ज।
कोटद्वार:- बीते दो माह से लैंसडोन वन प्रभाग लगातार सुर्खीयो में है। डीएफओ दिनकर तिवारी और वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी अपराध को खत्म करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। अवैध खनन और अवैध पातन पर कार्यवाही के मामले में रेंजर अजय ध्यानी बड़ी उपलब्धि हासिल तो कर ही रहे है। लेकिन अब वन्य जीवों के शिकार करने वालो को ढूंढ कर वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में ला रहे है।
कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी को मुखबीर से सूचना मिली की मवाकोट में पुष्कर सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मवाकोट कोटद्वार ने जंगली जानवर का मांस घर में ला रखा है। सूचना मिलते ही रेंजर अजय ध्यानी अपनी टीम के साथ मौके पर अभियुक्त के घर पंहुचे इसी दौरान वन विभाग की टीम को देखकर अभियुक्त और परिवारजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई और अभियुक्त पुष्कर सिंह मौके से फरार हो गया। रेंजर अजय ध्यानी ने बताया की इन्होंने मांस गौसाला में छिपाया हुआ था। दो प्लास्टिक की पालेथिन में लगभग तीन किलो मांस था जो देखने पर प्रथम दृश्य सांभर का मांस लग रहा था। मांस को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है।