अग्निपथ योजना पर ज्वालामुखी बनाकर सड़को पर निकला युवा
कोटद्वार। सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कई प्रदेशों में बवाल मचा हुआ है। हिंदी क्षेत्र के कई राज्यों में जहां से भारी संख्या में युवा सेना में जाने की तैयारी करते हैं, वहां काफी उबाल देखा गया। भारतीय सेना के तीनों अंगों- थल, जल और वायु सेना में भर्तियों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। तमाम तरह की शंकाओं के कारण देश के विभिन्न राज्यों में युवा सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर उतर गए हैं। अग्निवीर के रूप में चार वर्षों तक सैन्य सेवा के बाद के भविष्य को लेकर सशंकित युवाओं ने कई जगहों पर योजना का विरोध कर रहे युवाओं की भीड़ उग्र हो गई और जमकर नारे बाज़ी की गयी ।
कोटद्वार विधानसभा में कोटद्वार यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में युवा साथियों द्वारा केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा सेना में अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा सरकार के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया, साथ ही साथ इस अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई ,पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस जिला महासचिव नीरज बहुगुणा, कांग्रेस महानगर सोशल मीडिया अध्यक्ष प्रमोद रावत, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मनीष चौहान, दिव्यांश रावत, यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव मुकुल नेगी, यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव चंचल, यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव मनीष चातुरी,यूथकांग्रेस विधानसभा महासचिव अरुण, यूथ कांग्रेस विधानसभा महासचिव सागर राजपूत, शेखर राणा ,आरव रावत, अनुराग नेगी, नितिन नेगी, विवेक कठैत ,आशीष व्यास, विवेक भंडारी, दीपक आदि युवा साथी शामिल थे।