झंडीचौड़ बन रहा अवैध शराब का गढ़।
कोटद्वार:- कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह जनप्रतिनिधियों(पार्षद) के घर के आसपास भी अवैध शराब का कारोबार जोरो से कर रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि जनप्रतिनिधि बुलंद होकर इस अवैध शराब के काले कारोबार को बंद करवाने में कोई पहल नहीं कर पा रहे हैं,जो कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़े करते हैं।झंडीचौड में टेम्पो स्टैंड के पास उत्तम नाम का व्यक्ति खुलेआम एक दुकान में आसानी से अवैध शराब के कारोबार को चला रहा है। जिस पर कई बार पुलिस व आबकारी विभाग ने कार्यवाही की लेकिन इसके बावजूद भी इस व्यक्ति ने अवैध शराब के कारोबार को बंद नहीं किया। थोड़ा आगे चलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोकुल सिंह पार्क के सामने भी मनमोहन नाम का व्यक्ति धड़ल्ले से अवैध शराब का काला कारोबार कर रहा है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अगर जनप्रतिनिधियों की अपराध को बढ़ावा देने में यही दरियादिली रही तो वह दिन दूर नहीं जब अवैध शराब पीकर सैकड़ों लोगों की जाने जाएंगे और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का जिम्मेदार विभाग व प्रशासन को ठहराया जाएगा। अगर अभी भी जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील नहीं हुए तो यहां कहीं ना कहीं एक बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं।