कोरोना केसों में हो रहा धीरे-धीरे उछाल, दून सहित पांच जिलों में 25 पॉजिटिव
उत्तराखंड में बुधवार को लम्बे समय बाद एक ही दिन में कोरोना के 25 नए मरीज मिले। जबकि 10 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 44 हजार 148 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अकेले देहरादून जिले में 19 नए मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार में दो, यूएस नगर में दो और अल्मोड़ा व चमोली में एक एक नया मरीज मिला है।
जबकि आठ जिलों में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। बुधवार को 25 नए मरीज मिलने से राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 0.28 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में बुधवार को 57 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है।