मुख्यमंत्री का कोटद्वार दौरा निराशाजनक- रूपेंद्र सिंह नेगी
कोटद्वार:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कोटद्वार दौरा काफी निराशाजनक रहा। सैनिक सम्मान कार्यक्रम में पंहुचे मुख्यमंत्री ने कोई ऐसी सौगत कोटद्वार को नही दी जिससे कोटद्वार विकास की पटरी पर रफ्तार पकड़ सके। मुख्यमंत्री निराशाजनक कोटद्वार दौरे से विपक्ष में भारी आक्रोश है।
राहुल गांधी के करीबी और जिला कांग्रेस कमेटी सचिव रूपेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री के कोटद्वार दौरे को निराशाजनक बताते हुए कहा कि भाजपा का युवा नेतृत्व भी प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने में पूरी तरह नाकाम साबित रहा है।
इन पौने पांच वर्षों में केवल डबल इंजन ने उत्तराखंड में केवल मुख्यमंत्रीयो का प्रशिक्षण केन्द्र बना रखा है और कुछ नही। भाजपा ने केवल विकास के नाम पर इन पौने पांच सालों उत्तराखंड को तीन मुख्यमंत्री दिए है जो एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक काम है। शायद ही ऐसा कोई प्रदेश होगा जिसमें पार्टी ने तीन मुख्यमंत्रीयो की सौगात जनता को दी हो।
प्रदेश सरकार पूरी तरह माफियो के चंगुल में फस चुकी है जिस कारण प्रदेश में माफिया राज हावी हो रखा है। कोटद्वार के क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत ने कोटद्वार को खनन माफियो के हाथों में सौंप रखा है। जिन वायदों के बलबूते पर कोटद्वार की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर हरक सिंह रावत को विधायक के सिंघासन पर बैठाया। विधायक बनने के बाद अपने वायदों को भूल गए और और साथ ही जो विकासकार्यो कि नींव पूर्ववर्ती सरकार में माननीय सुरेन्द्र सिंह नेगी जी ने कोटद्वार को बुलन्दियों पर पंहुचाने और विकास की पटरी पर कोटद्वार को लाने का काम किया था। उस पर पूरी तरह रोक लगाने का काम स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा किया गया।
माननीय पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी के द्वारा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज,केंद्रीय विद्यालय, लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग सहित अन्य योजनाओं के लिए धन अवमुक्त कराते हुए काम भी सुरु कर दिया था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद सबसे पहले भाजपा सरकार और विधायक हरक सिंह रावत ने इन्ही योजनाओं पर विराम लगाने का काम किया और कुछ नही। उत्तराखंड औऱ कोटद्वार की जनता भाजपा के जुमलों को अच्छी तरह समझ चुकी है औऱ 2022 में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। प्रदेश की जनता और बेरोजगार युवा, कांग्रेस पार्टी को उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।