डेंगू के 62 पॉजिटिव मिलने से उत्तराखंड का यह गांव बना हॉटस्पाॅट,लगातार बढ़ रही पॉजिटिवों की संख्या
रुड़की डेंगू मरीजों का आंकड़ा घटने के बजाए लगातार बढ़ रहा है। पांच गांवों में 62 मरीजों की रिपोर्ट एलाइजा जांच में पॉजिटिव आयी है। डेंगू हॉटस्पॉट गाधारोणा गांव में मरीजों की संख्या बढ़कर 176 हो गयी है। रुड़की और आसपास के गांवों में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद यहां डेंगू काबू नहीं हो पा रहा है। हालांकि तापमान में कमी के बावजूद डेंगू का डंक कम नहीं हो रहा है। गांवों में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं।यहां लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि तापमान और कम होने के बाद भी हालात कुछ हद तक काबू में हो सकते हैं। विभाग डेंगू प्रभावित गांवों में लगातार सैंपल ले रहा है, जहां बुखार की शिकायत मिल रही है। रविवार को पांच गांवों में लिए गए ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरुनाम सिंह ने बताया कि कुल 62 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट-योगेश चौहान