अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाला बाहर
कोटद्वार: कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही। खोह नदी से सटा हुआ यह राष्ट्रीय राजमार्ग आये दिन सड़क दुर्घटनाओं का हब बनता जा रहा है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क किनारे लगे पुस्ते खस्ताहाल हो चुके है जिस और एनएच विभाग ध्यान नही दे रहा है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा सड़क पर सफर करने वालो को भुगतना पड़ता है।
आज भी कोटद्वार दुगड्डा के मध्य आमसोड के पास एक कार सुबह अनियंत्रित होकर 70मीटर नीचे खाई में जा गिरी। राहगीरों द्वारा दुगड्डा पुलिस को सम्पर्क किया दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पँहुचे और रेस्क्यू कर खाई से घायलों को बाहर निकाला।दोनों घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से कोटद्वार बेस चिकित्सालय भेजा गया जंहा पर दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति सेल्समेन का काम करते है और कोटद्वार से दुगड्डा के लिए निकले थे तभी सड़क खराब होने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दोनों घायल व्यक्ति सरताज अहमद और जाकिर नजीबाबाद के रहने वाले है।