पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के घर चोरो ने किया हाथ साफ।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के घर चोरो ने किया हाथ साफ।
शेयर करें !

रिपोर्टर-योगेश चौहान
चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है चोर अब पॉश कॉलोनी को निशाना बनाने में लगे हुए है
किच्छा में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित आवास के कार्यालय में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी एवं बैटरी चोरी कर ली है।
आवास विकास कार्यालय पर अज्ञात चोरों ने ₹8000 नगद एवं इनवर्टर की बैटरी पर अपना हाथ साफ कर लिया है वही कार्यालय के सभी कागजों को उथल-पुथल कर दिया है। अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला एवं कमरे के ताले और चैनल के ताले को तोड़कर सभी सामान पर हाथ साफ किया है घटना के समय आवास में कोई मौजूद नही था एक वीआईपी के घर मे चोरी की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : dalipkashyap03@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *