किसान नेता राकेश टिकैत सरकार पर गरजे, कहा-वोट की चोट जरूरी
उत्तराखंड। खटीमा के मझोला में भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय का शुभारंभ करने आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने कहा सरकार जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाती और तीनों काले कानून वापस नहीं लेती तब तक किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा सरकार पूंजिपतियों के लिए काम कर रही है।
कहा जब तक सरकार को वोट की चोट नहीं दोगे तब तक सरकार सुनने वाली नहीं है। किसान को अगर अपनी पसल और नस्ल बचानी है तो आने वाले चुनाव में सरकार को वोट की चोट पहुंचाए। यूपी के मझोला में साढ़े पांच बजे भाकियू के कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद टिकैत गगन पैलेस उत्तराखंड में आयोजित जनसभा में पहुंचे।
यहां उन्होंने मझोला शुगर फैक्ट्री चलाने की बात कही जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके फैक्ट्री शुरू होने से व्यापारियों व दैनिक कार्यों को भी गति व किसानों को फसल का सही दाम मिल सकेगा । उन्होंने युवाओं से किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की । टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा मक्का, धान, गेहूं, गन्ने का सही मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा है। सरकार गांव-गांव स्कूल नहीं खोल रही, लेकिन शराब की दुकान खोल रही है।