तहसील दिवस में नही हुआ समस्याओ का निस्तारण।
पौड़ी गढ़वाल – पौड़ी तहसील परिसर में डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 54 शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान एक भी समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। तहसील दिवस में पहुंचे फरियादियों ने सड़क, पेयजल, विद्युत आदि समस्याएं रखी। डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित विभागों को जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस पर कोट ब्लॉक की देवल गांव निवासी नितिन उपरेती ने बताया कि उन्होंने उद्यान विभाग में 1 साल पूर्व पॉलीहाउस लगाने के लिए आवेदन किया था। उनके द्वारा उद्यान विभाग में सब्सिडी भी जमा कर दी गई है। लेकिन अभी तक पॉलीहाउस नहीं लग पाया है। जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने इस मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला उद्यान अधिकारी को जल्दी पॉलीहाउस लगाने को कहा, तो वही फरियादी प्रदीप नेगी ने अपने गांव को जोड़ने वाले नदी में पुल न होने की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी द्वारा फरियादी प्रदीप नेगी को जल्द इस मामले में प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया गया है वहीं जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि तहसील दिवस के उपलक्ष्य जितनी भी शिकायतें दर्ज की गई है इन सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए सभी अधिकारी को एक माह की समय सीमा दी गई है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि सम्बंधित अधिकारी द्वारा एक माह के भीतर इन सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा।