फर्जी नियुक्तियां कराने का मंत्री पर लगा आरोप।
हल्द्वानी:- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा अवैध नियुक्तियों को लेकर विरोध जताते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल रोड चौराहे पर महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष निर्मला आर्या कि अध्यक्षता में उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पुतला फूंका। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में जो नियुक्तियां की गई हैं, वो नियुक्तियां उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कुलपति ने अपने करीबियों को और बीजेपी आरएसएस से जुड़े लोगों को दी हैं।
राज्य में कई बेरोजगार हैं जो नौकरी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मंत्री और कुलपति ने अपने चहेतों को अवैध तरीके से नौकरियां देकर राज्य के युवाओं के साथ धोखा किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुलपति को तत्काल बर्खास्त कर शिक्षा मंत्री को भी अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।