अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप
रिपोर्ट- योगेश चौहान
कोटद्वार:- प्रदेश सरकार उत्तराखंड की जनता को योजनाओं के माध्यम से लुभाने में भले ही नाकामयाब साबित हो रही हो लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी योजनाओं को भाषणों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में चंद महीनों का समय शेष बचा हुआ है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार 2022 में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है जिसमें आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा जनता के दिलों में उतरना चाह रही है लेकिन वही भाजपा के कुछ पदाधिकारी भाजपा के उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं।
जिसमें ऐसा ही एक ताजा मामला कोटद्वार विधानसभा में देखने को मिला जिसमें एक भाजपा का पदाधिकारी नवल किशोर जो कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष है। उन पर बदसूलीकी का आरोप लगा है। मामला तब गरमा गया जब जिलाध्यक्ष घर घर जाकर राज्य सरकार की योजनाओं को बता रहे थे। जब वह भाबर के झंडी चौड़ में एक बैठक कर रहे थे तो वहीं के युवक सुनील कुमार ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष से उन्होंने कुछ गरीब लोगों को आर्थिक मदद ओर एक शौचालय विहीन परिवार के लिए शौचालय निर्माण की मांग की। जिस पर उनके द्वारा आपत्ति जनक शब्द कहा गया जिसका उन्होंने विरोध किया ओर उन्हें बैठक से चले जाने को कह दिया। इस पर जिलाध्यक्ष ने उनको जान से मारने तक कि धमकी दे डाली ओर थोड़ी देर बाद फोन कर पुलिस को बुलवाकर मुझे पुलिस चौकी ले गई।
वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवल किशोर का कहना है कि सुनील कुमार द्वारा बैठक में अकेले बुलाया गया। जब वह वहां पहुंचे तो सुनील नशे की हालत में था ओर उनके साथ बत्तमीजी करने लगा और उनकी गाड़ी में लात मारी। जिसके बाद वहां से अपनी जान बचाकर भागे। उन्होंने विपक्ष पार्टी कांग्रेस के समर्थक पार्षदों व वनमंत्री के पूर्व मीडिया प्रभारी सुधीर बहुगुणा पर आरोप लगाया कि उनकी एक सोची समझी चाल है। उन्हें एक परिप्लानिंग के तहत ये उनके साथ ये घटना हुई है और वह उन्होंने कोर्ट तक नही छोड़ेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश चंद्र का कहना है कि बीजेपी ने न राज्य में कुछ किया है और न ही कोटद्वार विधानसभा में। कोटद्वार में बीजेपी ने कोई काम नही किया केवल खनन करवाकर नदियों का सीना चीरा गया। जिससे जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है। अब घर घर जाकर वोटरों को लुभावने की कोशिश की जा रही। जो लोग बीजेपी का विरोध कर रहे है उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा करते है।बीजेपी आलाकमान को अपने पदाधिकारियों को जनता के साथ नम्रता ओर शालीनता बनाने का पाठ पढ़ाना चाहिए।