पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त किस नेता को किया गया 6वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित।
सितारगंज :- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व दर्जा मंत्री हसन मलिक को पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह कांग्रेस की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसी के साथ इस बड़ी कार्यवाही के बाद कार्यकर्ताओं व नेताओं को अपनी हद में रहने के कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने संकेत दे दिए हैं। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह का आरोप है कि हसनैन मलिक के द्वारा मेरे साथ अभद्रता की गई और इससे पूर्व भी हसनैन मलिक के द्वारा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गई थी। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में मंच में सम्मान व स्थान के लिए हसनैन मलिक व नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह के बीच वाद विवाद हो गया था। शनिवार को नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ और कनिष्ठ नेता उपस्थित रहे वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री हसन मलिक को पार्टी से बाहर करने का प्रस्ताव रखा गया बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री हसन मलिक के बारे में चर्चा हुई और सर्वसम्मति से हसनैन मलिक को 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर करने का निर्णय लिया गया।
शुक्रवार को सितारगंज में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा हुई थी परिवर्तन यात्रा में भारी संख्या में लोग भी जुटे थे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में गुटबाजी साफ देखी जा रही है।