टेस्टिंग लेब में सेम्पल भेजने के लिए दी जाएगी हेलीकॉप्टर की मदद
देहरादून- सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और समस्त जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरीए बैठक की बैठक में कोविड-19, डेंगू और आपदा की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में आवश्यक संसाधन बढ़ाये जाने। टेस्टिंग और अधिक बढ़ाने। दूरस्थ क्षेत्रों से टेस्टिंग लैब में सैंपल भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा लेने के निर्देश भी दिये है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं के लिए बनाये गये ‘चिकित्सा सेतु’ मोबाईल एप्प को भी लांच किया। इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री ने डेंगू से बचाव एँव आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिये है।