खाई में गिरी कार, पांच लोग मौत के मुँह से बचे
रिपोर्ट-योगेश चौहान
धुमाकोट – राष्ट्रीय राजमार्ग 309 में एक कार धुमाकोट तिराहे के पास लगभग 80 मीटर खाई में गिरी जिसमे पांच लोग सवार थे, जिसमे एक महिला और पुरुस गंभीर घायल है जबकि अन्य तीनो को मामूली चोटें आई हैं। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे जो दिल्ली से देवलधार अपने गांव जा रहे थे। रोड पर कोहरा होने के कारण दुर्घटना का होना बताया जा रहा है।
घायलों को पुलिस धुमाकोट और स्थानीय लोगों के द्वारा खाई से निकाला गया तथा प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट में लाया गया। जहाँ पर एक पुरुष अजयपाल पुत्र होशियार सिंह उम्र 48 वर्ष का हाथ और महिला विद्या देवी पत्नी होशियार सिंह उम्र 72 वर्ष का पैर टूट गया है | वहीँ अनीता देवी पत्नी अजयपाल उम्र 45 वर्ष, अंकित रावत पुत्र अजयपाल उम्र २४ वर्ष और अदिति रावत पुती अजयपाल सिंह १८ वर्ष को मामूली चोंटे आई हैं। धुमाकोट इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि वाहन संख्या DL 11 CC 4264 जिसमे एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे तथा दिल्ली से अपने घर देवलधार जा रहे थे। कार अनियंत्रित होकर धुमाकोट तिराहे पर खाई में गिर गई।