कोविड़ 19 में मोटर व्हेकल एक्ट के तहत किए गये चालानों को सरकार करे निरस्त-जसवीर राणा
कोटद्वार:-कोविड काल के दौरान सरकार द्वारा आम जनता का जिस प्रकार मोटर व्हेकिल ऐक्ट के तहत चालान किया जा रहा है उसका कांग्रेस जबर्दस्त विरोध करती है तथा सरकार से मांग करती है कि कोरोन संक्रमण काल के दौरान जितने वाहनों के चालान किये गये हैं उन्हें सरकार तत्काल निरस्त करे।
पूर्व राज्यमंत्री ऐडवोकेट जसबीर राणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक ओर लोगों का रोजगार छिन गया दूसरी ओर सरकार ने पुलिस को चालान कटने पर लगा दिया।सरकार ऐसी विकट परिस्थिति में भी जनता की जेब हल्की करने से नही चूक रही है।जबकि सरकार को इस भयंकर संक्रमण काल में जनता को आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए थी।सरकार जनता को निचोड़ने का कोई भी अवसर नही छोड रही है।
उन्होने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि कोविड काल में चालनो पर रोक लगा कर कोविड काल में किये गये आम जनता के चालानो को निरस्त कर कोरोन संक्रमण काल तक चालानो पर पर रोक लगायी जाय ताकि आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े।