यूथ कांग्रेस में सरकार की अनदेखी को लेकर आक्रोश
रिपोर्टर-मुन्ना अंसारी
लालकुंआ- प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार में सड़को की स्थिति बदहाल हो चुकी है। चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो या राज्य मार्ग सभी सड़के बदहाली के दौर से गुजर रही है। लालकुंआ में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की बदहाल स्थिति और ठप पड़े विकास कार्यो को लेकर प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक नवीन दुमका के खिलाफ यूथ कांग्रेस में भारी आक्रोश है।
नेशनल हाईवे पर हो रहे गड्ढे और राज्य में ठप पड़े विकास कार्यो से नाराज यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यहां अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यहां नेशनल हाईवे 109 पर एकत्र होकर सड़कों पर सांकेतिक रूप से गड्ढे भर कर सरकार को जगाने का काम किया, इस दौरान यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और विधायक नवीन दुमका के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े है इसके अलावा नेशनल हाईवे पर विशालकाय गड्ढे बने हुए हैं, पता ही नही चलता कि सड़कों में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती है मगर क्षेत्रीय विधायक और सरकार के जनप्रतिनिधि नेशनल हाईवे को दुरुस्त करवाने में नाकाम साबित हो रहे है और इसका खामियाजा राहगीरों और आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि सरकार नेशनल हाईवे के गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाने का काम नही करती है तो यूथ कांग्रेस को जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा