बढ़ती महंगाई औऱ लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को लेकर धरना प्रदर्शन।
हरिद्वार:-कोरोना आपदा काल में बढ़ती महंगाई और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अब केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के प्रयास में जुट गई है आज इस क्रम में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक स्तर पर सांकेतिक उपवास रख अपना विरोध दर्ज किया है इस क्रम में आज हरिद्वार में भी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सांकेतिक उपवास रख अपना विरोध दर्ज कराया इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की और दोनों को फेल बताया।
कांग्रेस के नेताओ ने इस दौरान केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर बढ़ती महंगाई और कोरोना आपदा काल मे लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जमकर हमला बोला स्वास्थ्य सेवाएं लचर होने के साथ ऑक्सिजन ना मिलने के कारण लोगो के सड़को पर मरने का आरोप लगाते हुए नैतिकता के आधार पर सरकार को शासन में ना रहने की बात कही और इस्तीफ़े की मांग की।