किसानों की अनदेखी का कांग्रेस सेवादल ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप।
कोटद्वार :- देश भर में किसानों द्वारा कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर चलाये जा रहे अन्दोलन के 6माह पूर्ण होने पर कांग्रेस सेवादल द्वारा उनके समर्थन में अपने अपने घर एवं प्रतिस्थानौ पर दिया।
पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के आह्वान पर सेवादल के कार्यक्रताओं द्वारा किसानों के आन्दोलन के 6माह पूर्ण होने के बाबजूद केन्द्र सरकार द्वारा उनकी अनदेखी किये जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
उन्होनें कहा कि देश का अन्नदाता पिछ्ले 6माह से सडकों पर पड़ा हुआ है लेकिन अहंकारी सरकार उन्हे अनदेखा कर उन्हे तरह-तरह से बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रही है, जो कि अन्नदाता का ही नही बल्कि सम्पूर्ण देश का अपमान है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
देश तभी खुशहाल होगा जब देश का किसान खुशहाल होगा।
उन्होने केन्द्र सरकार से माँग की है कि वे अविलंब किसानो की माँग को पूरी कर कृषि कानूनों को वापस ले।पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के अतिरिक्त सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा,बृजेन्द्र नेगी,प्रेम सिंह पयाल,बीरेन्द्र रावत,विनोद रावत,भारत रावत सहित कई अन्य कर्यकर्ता शामिल थे ।