आर्मी की भर्ती में उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर युवाओ का हंगामा
लक्सर:- लकसर के सेकड़ो युवाओं ने पिछले दिनों लैंसडौन में हुई आर्मी की भर्ती में हरिद्वार के युवाओं की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए पहले इंटर कालेज ग्राउंड फिर तहसील मुख्यालय पर हंगामा किया–इतना ही नही तमाम युवा तहसील में एसडीएम की गाड़ी के सामने सड़क पर ही धरने पर भी बैठ गए–युवाओं का कहना था कि आर्मी की भर्ती में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया है–इनका कहना था कि हरिद्वार से करीब 600 युवाओं ने भर्ती में प्रतिभाग किया था जिनमे से करीब चार सौ युवाओं ने एग्जाम आदि की औपचारिकताए क्वालीफाई कर ली थी फिर इनमें से मात्र 15 युवाओं ओर वो भी केवल उन्हीं को जिनके पास एनसीसी का प्रमाणपत्र था- को ही भर्ती किया गया है –जबकि पहाड़ी क्षेत्रों के दो हजार से अधिक युवाओ को भर्ती कर लिया गया है –युवाओ ने आरोप भर्ती प्रक्रिया में भारी भेदभाव किये जाने के आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने की माँग की है–घण्टो तक धरना देने के बाद युवाओ ने एसडीएम शेलेन्द्र नेंगी से मुलाकात की –एसडीएम ने उन्हें बताया कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का है- लिहाजा इसके लिए उन्हें या तो रक्षा मंत्रालय या फिर कोर्ट में प्रार्थनापत्र देंना चाहिए–
इस के बाद युवा शांत होकर लौट गए।