मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर
देहरादून:- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे पर हैं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के दौरे का आज दूसरा दिन है आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुबह अल्मोड़ा में कैंची धाम के दर्शन किए और फिर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का यह पहला उत्तराखंड दौरा है. अपने दौरे के दूसरे दिन आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के लोगों से वर्चुअल संवाद भी किया अल्मोड़ा में कैंची धाम के दर्शन करने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने दौरे को लेकर कहा कि कैंची धाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है और यहां आकर मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति हुई है। मनीष सिसोदिया ने कहा की सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलाने की दिशा में काम करनी चाहिए. देशभर में यही राजनीति होनी चाहिए और उत्तराखंड भी यही राजनीति चाहता है उत्तराखंड को लेकर जो आंदोलन हुआ था उन आंदोलनकारियों ने भी उत्तराखंड के लिए यही सपने देखे थे और अब वह सपने पूरे होंगे। उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी यहां हर बूथ पर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि होगा।