खानपुर में पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से एक पशु की मौत पशु पालक ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत
रुड़की:- खानपुर के मथाना गांव में एक व्यक्ति ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर आरोप लगाया है कि उसकी भैंस गोवर्धनपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही के चलते भैस मर गई पशुपालक ने आरोप लगाया है कि लक्सर तहसील में चार पशु चिकित्सालय हैं लेकिन किसी पर भी पशु चिकित्सक रात में नहीं रुकते पशु चिकित्सक 2 बजते ही अपनी सेंटर को छोड़कर अपने घरों के लिए रवाना हो जाते हैं
वीओ हमने शिकायत को लेकर मथाना गांव में जाकर इस पशुपालक से बात की पशु पालक ने बताया कि 1 दिन मेरी भैंस की हालत अचानक खराब हुई और वह जमीन पर गिर पड़ी उसे तड़पता देख मैंने गोवर्धनपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन किया पशु चिकित्सा अधिकारी ने पहले तो मेरा फोन नही उठाया जब मैने दो तीन बार फोन किया तो उन्होंने मेरा फोन उठाया और मुझे कहा कि मैं नही आ सकता में बहार हूं मैं किसी और को भेज रहा हूं लेकिन मेरे घर कोई भी पशु चिकित्सक मेरी भैंस की चिकित्सा करने नहीं आया और वह तड़प कर मर गई ऐसी पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें पशु विभाग की लापरवाही के चलते पशुओं की मौत हो गई है जिसका भारी नुकसान पशुपालकों को उठाना पड़ रहा है लक्सर खानपुर में 4 पशु चिकित्सालय है लेकिन किसी पर भी पशु चिकित्सक नही रहते
उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है चिकित्सा व्यवस्था आपातकालीन सेवाओ में आती है अगर चिकित्सक अपने अस्पतालों में नही रहते तो मामला ओर भी गम्भीर हो जाता है मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी
अधिकारी मामले को बेहद गम्भीर मान रहे है पशुपालकों को पशु चिकित्सा विभाग की लापरवाही से लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे मैं इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या विभागीय कार्रवाई के नाम पर पशु पालकों को केवल सांत्वना देने का काम किया जाएगा।