पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली
कोटद्वार:- त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद कोरोना महामारी का ग्राफ बढ़ रहा है। जिस पर विराम लगाने के लिए एसएसपी के निर्देशन में जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है। जिसमेआज कोटद्वार पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली।
इस दौरान कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि एसएसपी महोदया के निर्देशन में कोरोना की रोकथाम के लिए स्लोगन बनाने की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 10 बच्चों ने प्रतिभाग किया उन स्लोगनों को आज इस रैली में इस्तेमाल किया गया और साथ ही इस जागरूकता रैली में 25 एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हुए जिन्होंने मास्क की अनिवार्यता और सोशियल डिस्टेंस को लेकर पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया।