सम्पति कर के विरोध में कांग्रेस में आक्रोश
कोटद्वार:- उत्तराखंड सरकार द्वारा कोटद्वार की जनता पर मानकों के विपरीत नगर निगम थोप दिया गया। नगर निगम थोपने के बाद कोटद्वार की जनता को दस सालों तक कोई टेक्स ना देना का लॉलीपॉप थमा दिया गया जिससे कोटद्वार की जनता नगर निगम का विरोध ना कर सके। लेकिन महज डेढ़ सालों में ही प्रदेश सरकार ने गिरगिट का रंग दिखाते हुए संपति कर वसूलने के फरमान जारी कर दिया जिससे कोटद्वार की जनता में भारी आक्रोश है साथ ही कांग्रेस ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार का तुगलकी फरमान के विरोध में कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में शामिल क्षेत्रों में अनावासीय भवनों और भूखंड पर संपत्ति कर वसूलने के लिए जारी आदेश के विरोध में मालवीय उद्यान में सांकेतिक धरना प्रदशर्न किया।
इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नगर निगम कार्यालय पहुंचे और आदेश के विरोध में साढ़े पांच सौ आपत्तियां दर्ज कराई।
इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि उन्होंने सामूहिक रूप से नगर निगम क्षेत्र से साढ़े पांच सौ से अधिक आपत्तियां नगर आयुक्त को सौंपी हैं । उन्होंने चेतावनी दी यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस को जनता के मिलकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा और यदि जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट की शरण लेने के लिए बाध्य भी होना पड़ेगा