पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
उधमसिंहनगर:- किला खेड़ा में हुए मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ पति का मर्डर कराया था। और उस मर्डर केस को एक नया रूप देने का षड्यंत्र भी तैयार कर किया था।
जिस पति के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों की कसम खाकर उसकी लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती रही पत्नी और उसी की खून की प्यासी बन बैठी थी। दरअसल मामला पति पत्नी और वो के बीच का था पत्नी के अवैध संबंध उसके घर आने जाने वाले जसपुर निवासी रंजीत सिंह से नैन मटक्का हो चुका था और पत्नी और बॉयफ्रेंड के बीच अड़चन पैदा करने वाले को पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी और बॉयफ्रेंड ने एक षड्यंत्र रच डाला और एक दिन वो रात भी आई बी आई जिस रात बॉयफ्रेंड का साथ देकर पत्नी ने दीपावली की रात को अपने पति को गोली लगवा कर जान से मरवा दिया। और केस को नया रूप देने के लिए घटनास्थल पर एक दूसरे समुदाय की टोपी और एक पत्र रखकर दोनों ने घटना को एक नया रूप देने की कोशिश करी थी लेकिन पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रमपुरा काजी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।