पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित दो सौ कांग्रेसी कार्यक्रताओं पर मुकदमा दर्ज
रुड़की: बीते शनिवार को रुड़की लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में 3 कांग्रेसी विधायकों और सैकड़ों कांग्रेसियों को बैलगाड़ी तिरंगा यात्रा निकालना काफी महंगा पड़ गया।
पुलिस प्रशासन के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित मंगलौर, कलियर, और भगवानपुर की विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ओर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मामला दर्ज होने के बाद सबसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विधायक काजी निजामुद्दीन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार को अंग्रेजी हुकूमत करार दे दिया है। मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा है कि रुड़की लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर कांग्रेसियों के द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था उसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग किया गया था जिसमें किसी तरह का कोई उल्लंघन नहीं किया गया था इसके बावजूद सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए हम लोगों पर मुकदमे दर्ज किए हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं हम जेल जाने के लिए भी तैयार हैं।
आपको बता दें रुड़की लक्सर मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है और आगामी कुंभ के लिए यहां से श्रद्धालु हरिद्वार के लिए रवाना होंगे तो ऐसे में सवाल उठता है कि जब मार्ग ही बदहाल है तो ऐसे में कैसे सरकार महाकुंभ को कराने की तैयारी कर रही हैं। मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन यहां भी नहीं रुके उन्होंने कहा कि सरकार की कुंभ को लेकर कोई तैयारी नहीं है कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा सरकार के खिलाफ हम ऐसे मुद्दों को जरूर उठाएंगे जो महाकुंभ के लिए बेहद जरूरी है और श्रद्धालुओं के लिए समस्या पैदा करने वाले होंगे हम कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी सूरत में परेशान नहीं होने देंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते रहेंगे।