दबंगई से सुख रहे ग्रामीणों के हलक
कोटद्वार:- जल संस्थान कोटद्वार की लापरवाही से दुर्गम क्षेत्र चेलूसैंण के ग्रामीणों के हलक गीले नही हो पा रहे हैं। जबकि उत्तराखंड सरकार के द्वारा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए भेरवगडी पेयजल पम्पिंग बनाई गई है। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा था। लेकिन जल संस्थान कोटद्वार की लापरवाही के चलते सड़क किनारे स्टैण्ड पोस्टो की सुध नही ली जा रही है।
व्यक्ति नीरज नेगी ने बताया कि चेलूसैंण बाजार में स्थित पेयजल स्टैंडपोस्ट पर एक दबंग व्यक्ति के द्वारा छेड़खानी करके पूरे पानी को अपने घर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में पेयजल का संकट गहराने लगा है। ग्रामीण दबंग व्यक्ति की दबंगई से सहमे रहते है जिस कारण विभाग से लिखित शिकायत नही कर पा रहे है। मौखिकतौर पर ग्रामीणों ने कई बार विभागीय कर्मचारियों को अवगत भी कराया लेकिन जल संस्थान ने कोई कार्यवाही नही की। इस पेयजल स्टैंडपोस्ट से कई गांवों के ग्रामीण पीने के लिए पानी भरते हैं। काफी दूरी तय करने के बाद लंबी कतार में लगना पड़ता है। जिसमे एक पानी के भगोना भरने लगभग एक घण्टे का समय लग रहा है। अगर विभाग स्टैंडपोस्ट से दबंग व्यक्ति का अवैध कनेक्शन हटा देता है तो ग्रामीणों की पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी।