पुलिस ने आर्मी पब्लिक स्कूल में चलाया कोविड-19 जागरूकता अभियान
लैंसडौन:- उत्तराखंड राज्य में इन दिनों बोर्ड कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं के लिए विद्यालय खुल चुके हैं जिसमे पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी रेणुका देवी के आदेशानुसार कॉवीड -19 के लिए जागरूकता अभियान के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक मो रियाज़ अहमद और पुलिस टीम द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय में रहते हुए बरती जाने वाली सावधानियां जैसे ठीक से हाथ सेनीटाइज करने का तरीका, मास्क को सही ढंग से लगाए रखने का तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने सहित प्रोटेक्शन शील्ड को प्रयोग करने का तरीका आदि बातों की जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को अनलॉक – 5 में सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग और सामाजिक दूरी नियम का पालन करने और थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य करने की अपील की । तथा विद्यार्थियों और समस्त सदस्यों को मास्क भी वितरित किए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंद्रियाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पुुलिस कर्मी बसंत कुमार,सुरेन्द्र सिंह,खिल पा मौजूद रहे।