विधुत पोलो पर लगी स्ट्रीट लाइट मौत को दे रही न्योता
कोटद्वार(योगेश चौहान): नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत भाबर क्षेत्र के वार्डो में नगर निगम द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों से रात को राहगीरों को राह तो दिखा रही है लेकिन नगर निगम की एक छोटी सी लापरवाही के चलते कहीं किसी का जीवन अंधकार में ना चला जाए।
वार्डों में स्ट्रीट लाइट तो लगा दी गई है लेकिन उनके स्विच ऐसी हालत में देखे जा सकते हैं जिससे करन्ट फैलने का खतरा बना हुआ है। एक साल से अधिक समय स्ट्रीट लाइटो को लगे हुए हो गए है। लेकिन अधिकांश स्ट्रीट लाइटो के स्विच बोर्ड बदहाल स्थिति में हैं। हर रोज की भांति प्रत्येक वार्डो में स्ट्रीट लाइटे जलानी होती है जिसके लिए रोजाना स्विच को ऑन ऑफ करना होता है।
बरसात का समय चल रहा है क्योंकि विधुत पोलो पर स्ट्रीट लाइटों को लगाया गया है ,जिससे चल रहे बरसात में इन पोलो पर बिजली का करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। जब स्ट्रीट लाइट लग रही थी तो उनके स्विच विद्युत पोल पर ही बांध दिए गए थे,लेकिन अधिकांश स्विच बोर्ड स्थिति बारिस से बहुत ही खराब हो चुकी है। जिससे करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। प्रत्येक दिन लोग अपनी जान हथेली पर रखकर स्ट्रीट लाइटों का स्विच ऑन ऑफ करते हैं, क्षेत्र को रोशन करने वाला उजाला ना जाने कब किसकी जिंदगी में अंधेरा कर दे कुछ कहा नही जा सकता।
बरसात में इन स्ट्रीट लाइटों से करंट फैलने का अंदेशा बना हुआ है। नगर निगम प्रशासन ने इन स्ट्रीट लाइटों के स्विच बोर्डो की स्थिति का जायजा लेना उचित नही समझा। बरसात में यह स्विच बोर्ड गीले रहते हैं जिसकी रखरखाव की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है ,और ना ही सुरक्षा की दृष्टि से इस ओर ध्यान दिया जा रहा है।
आठ दिसंबर, 2018 को कोटद्वार नगर निगम अस्तित्व में आया लेकिन अभी तक स्ट्रीट लाइटो के ऑनऑफ के लिए कोई स्टेशन नही बनाया गया है। जिस कारण वार्ड के लोग ही अपनी जान हथेली पर रखकर स्ट्रीट लाइटो के स्विच ऑन ऑफ करते है। इस और नगर निगम प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
जिससे एक बड़ा हादसा होने से टाला जा सके।