व्यापारियों ने सड़क पर रखा सामान तो कटेंगे चालान
लैंसडौन:- त्योहारी सीजन के मद्देनजर दीपावली के त्योहार को देखते हुए उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल के नेतृत्वमें गुरुवार को तहसील और कोतवाली लैंसडौन की संयुक्त टीम ने सब्जी मंडी,गांधी चोक, सदर बाजार और तहसील रोड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशाशन की टीम ने कुछ व्यापारियों का सामान दुकान से बाहर सड़क पर रखे होने पर व्यापारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सामान हटाने को निर्देशित किया। और आगे से दुकान से बाहर सड़कों पर सामान रखने पर चालान करवाई की बात कही।वहीं लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को निर्देशित किया। एसडीएम अपर्णा ढौंढियाल ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर दीपावली के त्योहार को देखते हुए बाज़ार में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापारियों को दुकान से बाहर सड़कों पर सामान नही लगाने को निर्देशित किया गया है। और उसके उपरांत अगर किसी व्यापारी का सामान सड़क पर लगा मिला तो चालान करवाई की जाएगी। और लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क पहनते हुए सोसल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए। इस मौके पर कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मों रियाज़ अहमद, तहसील लैंसडौन के राजस्व निरीक्षक रमेश रावत पुुलिस कर्मी बसंत कुमार,सुरेन्द्र सिंह, खिलपा, पीआरडी और होमगार्ड्स के पंकज कुमार, बृजेश, बालकृष्णन, गणेश कुमार ,प्रदीप शाह, उत्तम सिंह, अरविंद आदि जवान मौजूद रहे।